Breaking News

पहले राजस्थान का मुकाबला बेंगलुरु से, शाम को दिल्ली से भिड़ेगी कोलकाता; सीजन में चारों टीम 3 में से 2-2 मैच जीत चुकीं https://ift.tt/3jqvCwj

आईपीएल के 13वें सीजन का पहला डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) आज से शुरू होगा। पहला मुकाबला दोपहर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मैच शाम को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह में होगा। सीजन में इन चारों टीमों ने अब तक 3-3 मैच खेले, जिनमें 2-2 मैच जीते और 1-1 में हार मिली।

हेड-टु-हेड में पिछले 3 मैचों की बात करें, तो आरसीबी के खिलाफ राजस्थान ने तीनों मुकाबले जीते हैं। वहीं, दिल्ली ने भी कोलकाता को पिछले तीनों मैच में शिकस्त दी है।

मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 20 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, शारजाह में भी आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी और शारजाह दोनों जगह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम अबु धाबी में पहले गेंदबाजी और शारजाह में टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। अबु धाबी में पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है। वहीं, शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

अबु धाबी में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

शारजाह में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
लीग में राजस्थान रॉयल्स का सक्सेस रेट 51.68% है। राजस्थान ने कुल 150 मैच खेले हैं, जिसमें 77 में उसे जीत मिली और 71 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सक्सेस रेट 47.50% है। बेंगलुरु ने कुल 184 मैच खेले हैं, जिसमें 86 में उसे जीत मिली और 94 में हार का सामना करना पड़ा। 4 मैच बेनतीजा रहे।

आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
लीग में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.76% है। कोलकाता ने कुल 181 मैच खेले हैं, जिसमें 94 में उसे जीत मिली और 87 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली का सक्सेस रेट 44.10% है। दिल्ली ने कुल 180 मैच खेले हैं, जिसमें 79 में उसे जीत मिली और 99 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे।

दिल्ली अब तक फाइनल नहीं खेली, बेंगलुरु अब तक खिताब नहीं जीत सकी
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन, हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। वहीं, राजस्थान एक बार (2008) और कोलकाता दो बार (2012, 2014) खिताब जीत चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020 Double Header: RR VS RCB Head To Head DC VS KKR Record - Playing 11 and Match Preview | Royal Challengers Bangalore Rajasthan Royals IPL Latest News and Dream 11 Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30vORND

No comments