Breaking News

डीजीसीए ने कहा- टिड्डों का झुंड फ्लाइट्स की लैडिंग और टेकऑफ के लिए खतरा, ये दिखाई दें तो पायलट तुरंत सूचना दें https://ift.tt/2Bf2ln6

भारत में टिड्डियों के आंतक से न सिर्फ किसान परेशान हैं, बल्कि अब इससे हवाई जहाजों को भी खतरा है। इसे देखते हुए ही डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए ने शुक्रवार को पायलटों और इंजीनियर के लिए सर्कुलर जारी किया। इसमें पायलटों से कहा गया है कि अगर उन्हें उड़ान के दौरान टिड्डियों का झुंड दिखे तो फौरन इसकी जानकारी दें।

डीजीसीए के सर्कुलर में कहा गया है कि टिड्डों का झुंड नीचे उड़ता है, ऐसे में लैंडिंग या टेकऑफ के समय यह खतरा हो सकते हैं। अगर टिड्डों के झुंड के बीच हवाई जहाज आ जाता है तो टिड्डेइसके कई पार्ट्स में घुस सकते हैं। इनकी वजह सेउड़ान के वक्त पायलटों को देखने में भी परेशानी हो सकती है। ऐसे में हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

टिड्डों के प्लेन के विंडशील्ड पर बैठने से खतरा

सर्कुलर के मुताबिक, टिड्डा आकार में काफी छोटा होता है। लेकिन काफी संख्या में अगर यह प्लेन के शीशे पर आकर बैठ जाएंगे तो इससे पायलट को देखने में परेशानी होगी। यह लैंडिंग और टेकऑफ के वक्त ज्यादा चिंता की बात हो सकती है। क्योंकि अगर इस समय पायलट वाइपर का इस्तेमाल करता है तो इससे यह और फैल सकते हैं। इसलिए पायलट को वाइपर के इस्तेमाल मेंज्यादा सतर्कता बरतनी होगी।

पायलटों को दिन में टिड्डों के झुंड पर नजर रखनी है
इसमें एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर उनके हवाई अड्डे या एयरोड्रम के आस-पास टिड्डियों का झुंड नजर आए तो फौरन लैंडिंग टाल दी जाए। वहीं, लैंडिंग और टेकऑफ करने वाले फ्लाइट के पायलटों को नियमित रूप से इसकी जानकारी दी जाए। दिन के समय पायलट्स खुद भी इसपर नजर रखेंऔर टिड्डों के बारे में जानकारी दें।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर मध्यप्रदेश के दमोह जिले की है। यहां टिड्डियों के झुंड में फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। इन्हें भगाने के लिए कई जगह खेतों में डीजे बजाया जा रहा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gD7QMr

No comments